अपने मित्रों व स्वजनों को दीपावली की शुभकामनाएं कुछ इस तरह दें तो बेहतर होगा…

0

दीपावली का त्यौहार वैसे तो साफ-सफाई व मां लक्ष्मी की पूजा/आराधना का दिन है। इस अवसर पर लोग पूजा के बाद अपने मित्रों व स्वजनों को मिठाइयां आदि शेयर कर त्यौहार की शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन आज के कथित स्मार्ट समय में स्मार्टफ़ोन से सोशल मीडिया के ज़रिए शुभकामनाएं देने का नया ट्रेंड काफी ट्रेंड कर रहा है।

हालांकि मोबाइल फोन के जरिये त्यौहारों पर एक दूसरे को विश करने का चलन नया नहीं है, लोग फोन के प्रचलन में आने के बाद से ही इष्ट-मित्रों व परिवारजनों को त्यौहारों की शुभकामनाएं फोन पर देते रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के प्रचलन में आ जाने से एक नया चलन शुरू हो गया है वो है ग्राफिक्स संदेश के जरिये बधाइयां देंने का चलन। जिसमें अधिकतर लोग व्हाट्सएप पर दूसरे से प्राप्त ग्राफिक्स संदेश को अपने जानने वालों व मित्रों में शेयर कर बधाई देने का कोरम पूरा कर त्यौहार मनाते नज़र आते हैं।

हालाँकि इसमें कुछ बुराई नहीं है लेकिन अपने  परिवारजनों, इष्ट-मित्रों व शुभीजनों को इस ‘ग्राफिक्स औपचारिकता’ से इतर फ़ोन पर या शोशल मीडिया में लिखित संदेश के जरिए बधाई प्रेषित करें तो उन्हें और निश्चित रूप से अच्छा लगेगा।

इसी संदेश के साथ दीपावली के पावन अवसर पर झारखंड रिपोर्टर के आप सभी शुभी पाठको को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएँ। माँ लक्ष्मी हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता, आरोग्य, यश, वैभव और सौभाग्य की वृद्धि करें। #HappyDiwali

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *