अब LPG सब्सिडी लेने के लिए आधार से लिंक करना जरूरी, ये है सबसे आसान तरीका
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
अगर आप अपने एलपीजी कनेक्शन (LPG Cylinder Connection) को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक (Aadhaar Card Linking) करना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने को कोई जरूरत नहीं है. घर बैठे बस एक ही क्लिक से आपका ये काम हो जाएगा.
LPG सब्सिडी का फायदा लेने के लिए उसे आधार से लिंक करना बहुत जरूरी है, ऐसे में कई तरीके हैं जिससे आप अपना LPG कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. ऑनलाइन लिंक करने का प्रोसेस सबसे आसान है जिसके जरिये आप बहुत जल्दी अपना कनेक्शन लिंक करवा सकते हैं. इसके अलावा मैनुअली भी ये प्रोसेस अपनाया जा सकता है. SMS के जरिये भी आप अपने आधार को LPG कनेक्शन से जोड़ सकते हैं.
LPG कनेक्शन से अपने आधार कार्ड को ऐसे करें लिंक
स्टेप 1- सबसे पहले आप UIDAI के Resident Self Seeding के पेज पर जाएं और मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 2– अपने बेनेफिट टाइप में ‘एलपीजी’ का चुनाव करें. ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपने आधार कार्ड को एलपीजी कनेक्शन से जोड़ना चाहते हैं. अब अपने एलपीजी कनेक्शन के मुताबिक स्कीम का नाम डालें. जैसे भारत गैस कनेक्शन के BPCL या IOCL इंडेन गैस कनेक्शन के लिए होगा.
स्टेप 3- अब यहां दी गई लिस्ट में से डिस्ट्रीब्यूटर का नाम चुनें.
स्टेप 4- अपना एलपीजी कंज़्यूमर नंबर डालें
स्टेप 5- अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर एंटर करने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
स्टेप 6- इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा जाएगा.
स्टेप 7- अब इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए इस OTP को डालें.
स्टेप 8- आपकी रिक्वेस्ट के रजिस्टर होने के बाद वहां दी गई जानकारी का वेरिफिकेशन होगा.
स्टेप 9- डिटेल वेरिफिकेशन होने के बाद इसका एक नॉटिफिकेशन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.
स्टेप 10- बस इस प्रोसेस के पूरा होते ही आपके आधार कार्ड से LPG कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा.