जनता का कोई भी कार्य नहीं रहेगा अधूरा: मंत्री Mithilesh Thakur

गढ़वा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर Mithilesh Thakur ने मेराल प्रखंड के रजहारा गांव में वज्रपात की घटना से पीड़ित शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की।

Mithilesh Thakur

साथ ही मंत्री Mithilesh Thakur ने मेराल प्रखंड के विभिन्न गावों का भ्रमण की जनता की समस्याओं को सुना एवं उसे दूर करने की बात कही।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

इस दौरान मंत्री Mithilesh Thakur ने हासनदाग पंचायत के दुनुखांड़ देवी धाम स्कूल के समीप, हरकुड़ी गांव, कजराठ गांव, ग्राम हासनदाग में मस्जिद के पास, बाना मदरसा के समीप, लातदाग में शिव चर्चा स्थान के समीप, संगबरिया में दुर्गा मंडप के समीप कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की जनसमस्या से अवगत हुए।

बज्रपात पीड़ित परिवार से मिलते मंत्री मिथिलेश ठाकुर

साथ ही समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने की बात कही। साथ ही मंत्री ने ग्राम अधौरा में दुर्गा मंडप के समीप चौपाल का भूमि पूजन भी किया।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

वे Mithilesh Thakur सभी कार्यों को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेवारी के साथ पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शेष बचे हुए कार्य को भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

Mithilesh Thakur

About Author