Coronavirus का नया रूप विदेशों में आ गया है, भारत में जल्द आने वाला है !
इस नये और खतरनाक वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने संबंधित विभागों को सख्त हिदायत दी है की विदेश से आ रहे लोगों की त्रि-आयामी निगरानी आवश्यक है। पॉजिटिव आए ऐसे मरीजों की RTPCR रिपोर्ट नियमित रूप से लैब को भी भेजने के लिए कहा गया है।
दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया स्वरूप सामने आया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश में Coronavirus के नए वेरिएंट जिसका नाम B.1.1529 दिया गया है के मामले बोस्तवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग से रिपोर्ट हुए हैं।
इसे देखते हुये स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों से आने वाले लोगों की सघन टेस्टिंग के निर्देश दिये हैं और कहा कि विदेशों से आने वाला कोई यदि पॉजिटिव निकल रहा हो तो उसका सैंपल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित फोरम INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Consortium on Genomics) के जीनोम सीक्वेसिंग लेबोरेटरी को भेजी जाये।
Time for a new Variant: B.1.1.529
— Datatistic (@datatistic) November 26, 2021
Too recent but definitely deserves constant monitoring. #B11529 pic.twitter.com/EJvWqESrSJ
विदित हो कि दक्षिण अफ्रीका में वैज्ञानिकों ने हाल ही में New Vritant Of Coronavirus के बारे में पता लगाया है। इस Covid Variants को B.1.1529 कहा जा रहा है। इस वेरिएंट के बारे में बताया गया है कि इसमें असामान्य रूप से बड़ी संख्या में म्यूटेशन होता है। यह पिछले सभी कोविड वैरिएंट से स्पष्ट रूप से बहुत अलग है।
📍New variant alert—I’m quietly monitoring several odd variants signals that have emerged this week. For now, I’ll just share this— #B11529 has 32 new mutations in the #SARSCoV2 spike protein alone— “an extremely high number” & “could be a real concern”.🧵https://t.co/Nm5MqzmycS pic.twitter.com/CGOCuSoy5h
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) November 25, 2021
इस नये और खतरनाक वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने संबंधित विभागों को सख्त हिदायत दी है की विदेश से आ रहे लोगों की त्रि-आयामी निगरानी आवश्यक है। पॉजिटिव आए ऐसे मरीजों की RTPCR रिपोर्ट नियमित रूप से लैब को भी भेजने के लिए कहा गया है।