पलामू: बैंक के डिप्टी मैनेजर ने ग्राहकों के लॉकर में रखे गहनों से किया ‘खेल’…

0

डालटनगंज शहर के एक बैंक का डिप्टी मैनेजर शराब के धंधे में हुए लाखों के नुकसान की भरपाई ग्राहकों के लॉकर में रखे गहनों से करने लगा। वह लॉकर से गहने निकालता था और आभूषण कारोबारियों के पास 3% ब्याज पर गिरवी रख देता था। उससे मिले पैसे को बाजार में 5% ब्याज पर दे देता था।

यह मामला झारखंड के पलामू का है। आरोपी प्रशांत कुमार मेदिनीनगर के धर्मशाला रोड स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ है। पुलिस ने डिप्टी मैनेजर को हिरासत में ले लिया है। डिप्टी मैनेजर ने पुलिस को कई लॉकरों में छेड़छाड़ करने की जानकारी दी है।

पुलिस ने बताया- डिप्टी मैनेजर प्रशांत ने लॉकडाउन का गलत फायदा उठाया। इस दौरान बैंक में इक्के-दुक्के ग्राहक आते थे। इसी समय लॉकर को तुड़वाकर उसमें से गहने उड़ा लिए। डिप्टी मैनेजर गायब गहनों को स्वर्ण कारोबारियों के पास 3 प्रतिशत के ब्याज दर पर गिरवी रखता था और उससे मिले पैसे को वह पांच प्रतिशत ब्याज पर लगाता था। इस मामले में शहर के कुछ स्वर्ण व्यवसायियों को भी हिरासत में लिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *