राज्य में अविलंब हो पंचायत चुनाव: पूर्व मंत्री रणधीर सिंह
झारखण्ड के पूर्व कृषि मंत्री सह वर्तमान सारठ विधायक रणधीर सिंह ने हेमंत सरकार के विरोध में जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया एवं राज्य सरकार के नाकामियों का उजगार किया।
उन्होंने कहा राज्य में अविलंब पंचायत चुनाव हो,बेरोजगारों को सरकार रोजगार दे, एक साल में पाँच लाख युवाओं को नौकरी का लालच देकर हेमंत सोरेन सरकार में आई लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दी गई। अब ऐसा नहीं चलने वाला है। भाजपा राज्य के युवाओं के साथ है विधायक रणधीर सिंह ने हेमंत सोरेन कुर्शी छोड़ो का नारा भी लगाया।
विदित हो कि राज्य में पंचायत चुनाव पिछले साल ही होना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सरकार पंचायतों का 2 बार कार्यअवधि बढ़ा चुकी है। लेकिन ज्यादा दिनों तक चुनाव के बिना ही कार्यविस्तार देना नियम के विरुद्ध होगा… देवघर से पलटू कुमार मंडल की रिपोर्ट।