पारा शिक्षकों के संघर्ष को मिलेगा फल… जल्द पढ़ें ये पुरी ख़बर
झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। इन शिक्षकों के स्थायी होने की उम्मीद बढ़ गई है। झारखंड में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों की समस्या को दूर करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, राज्य सरकार ने ऐसे शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान नियमावली के लिए कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी एक सप्ताह में नियमावली का ड्राफ्ट तैयार करके सरकार को सौंपेगी।
खत्म होगा 18 वर्षों का संघर्ष
सरकार के इस कदम पर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने खुशी जताई है। मोर्चा की ओर से बयान जारी किया गया है कि 65 हजार शिक्षक 18 वर्ष से संघर्ष कर रहे थे। उनके संघर्ष को अब फल मिलने वाला है।
बिहार की तर्ज पर तैयार होगी नियमावली
कमेटी एक सप्ताह के अंदर वेतनमान आधारित मानदेय एवं सेवा शर्तों के लिए बिहार की तर्ज पर नियमावली तैयार करेगी। ड्राफ्ट का पहला प्रारूप 23 अगस्त को शिक्षा सचिव के अवलोकन के लिए पेश किया जाएगा।