खूंटी में नहीं रुक रही पत्थलगड़ी, 8 गांवों में पत्थलगड़ी की धटना…

0

खूंटी जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के वावजूद खूंटी प्रखंड में 8 गांवों की ग्रामसभा ने कई गांवों में पत्थलगड़ी करते हुये सभा को संबोधित किया है।

खूंटी जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के वावजूद खूंटी प्रखंड में 8 गांवों की ग्रामसभा ने कई गांवों में पत्थलगड़ी करते हुये सभा को संबोधित किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खूंटी प्रखंड के हाकाडुआ, ओमटो, हाअुईडीह, टोटादाग, सुकनडीह, कुरकुटा, बोंगमद और लोबोदाग गांव में रविवार को धूम-धाम के साथ ‘पत्थलगड़ी’ किया गया।

Pathalgadi
सांकेतिक तस्वीर, फोटो-गूगल

वहीं अडकी प्रखंड क्षेत्र में 12 और 17 जून को भी कई ग्रामसभाओं ने प्राकृतिक एवं रूढ़ि प्रथा के आधार पर पत्थरगड़ी करने की तैयारी की है।

आशचर्य की बात ये है कि इसकी जानकारी जिला प्रशासन को पहले से ही थी लेकिन इसे रोकने के कोई प्रयास नहीं किये गये…जिससे पत्थलगड़ी करने वालों का हौशला और बुलंद होता जा रहा है, और ग्रामीणों को सरकार के खिलाफ भड़काने वाले अपने मंसुबे में कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं।

खूंटी में हालिया पत्थलगड़ी कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रशासन को थी लेकिन प्रशासन इसपर नजर बनाये रखने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते दीख रही है और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कर रही है।

जबकि जिले में मार्च के महीने से लगातार जिला प्रशासन ने लोगों के बीच जाकर उन्हें सरकारी लाभ लेने की अपील कई बार कर चुकी है, वावजूद इसके पत्थलगड़ी जारी है…जिससे जिले में विकास योजनायें कछुए की चाल चलती दिख रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *