Ramesh Gholap IAS biography: संघर्षों को पछाड़ ऐसे बने IAS Officer, आज झारखंड सहित पुरे देश में है नाम

Ef80K0HUwAAEc5M

Ramesh Gholap IAS biography: UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों उम्मीदवार IAS बनने के सपने को पूरा करने के लिए UPSC की परीक्षामें हिस्सा लेते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही अधिकारी बन पाते हैं।

Ramesh Gholap IAS Current Posting:

Ramesh Gholap IAS biography: मां को सामूहिक ऋण योजना के तहत गाय खरीदने के नाम पर 18 हजार ऋण मिला। इस पैसे से मुझे पढ़ाई करने में मदद मिली। उसके साथ ही मैंने तहसीलदार की पढ़ाई करने का निर्णय लिया। बाद में इसी पैसे से IAS की तैयारी की। मैं दीवारों पर नेताओं की घोषणाओं, दुकानों का प्रचार, शादी की पेंटिंग करके पैसे कमाता था और पढ़ाई के लिए व्यवस्था करता था।

Ramesh Gholap IAS Jharkhand Success Story: जानकारी के मुताबित रमेश की मां, विमल देवी, सड़कों पर चूड़ियां बेचती थीं। रमेश कभी अपनी मां की मदद करते थे और कभी पिता के साथ हाथ मिलाकर काम करते थे।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

About Author