Pawan Kheda को सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी के साथ दी जमानत, ये है आज की 10 बड़ी खबरें
Pawan Kheda को सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी के साथ दी अंतरिम जमानत, मंगलवार तक गरफ्तार नहीं होने की दी गारंटी
PM Narendra Modi पर टिप्पणी के मामले में असम पुलिस द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किये गये कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने की खबर है। खेड़ा की गिरफ्तारी और हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कुछ ही घंटों में सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बयानबाजी के लिए पवन खेड़ा को चेतावनी भी दी। बता दें कि अब खेड़ा को रेगुलर बेल के लिए अर्जी देनी होगी, हालांकि मंगलवार तक खेड़ा को गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा।
बीरेंद्र राम को 5 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी
झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर Virendra Ram को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया।बता दें कि बुधवार लंबी पूछताछ के बाद देर रात ED ने उसे गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में ईडी के सामने बीरेंद्र राम ने कई VIP के साथ अपने संबंधों का भी खुलासा किया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीरेंद्र राम के पास से एक पेन ड्राइव मिला है जिसमें कई राज़ होने की संभावना है। उस पेन ड्राइव में ठेकेदारों से पैसे लेने और कई नेताओं को पैसे पहुंचाने के सबूत हैं।
ऐसे में घूसखोर बीरेंद्र राम के करीबी संबंधों के कारण आधा दर्जन से अधिक राजनेता भी ईडी के रडार पर आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, ईडी बीते कुछ माह से बीरेंद्र राम को अपने सर्विलांस पर रखे हुई थी। सर्विलांस के दौरान भी कई नेताओं तक पैसे पहुंचाने की जानकारी ईडी को मिली है।
साइबर अपराध पर हाईकोर्ट गंभीर, TRAI को पार्टी बना ED से मांगा जवाब
राज्य में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुऐ मामले में TRAI (टेलीकॉम रेग्युलेट्री अथिरिटी ऑफ इंडिया) को प्रतिवादी बनाते हुए जवाब पेश करने को कहा है।
साथ ही ईडी को भी यह बताने को कहा है कि अब तक साइबर अपराध के मामले में कितने को गिरफ्तार किया गया है? कितने साइबर अपराधी की संपत्ति जब्त की गई है? बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
1932 और 85 के खतियान पर CM- Hemant Soren & EX CM Raghubar Das में छिड़ी बहस
1932 और 1985 के खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम रघुवर दास के बीच बहस छिड़ गई है। बुधवार हेमंत सोरेन ने रामगढ़ में चुनावी रैली के दौरान कहा कि 1985 की स्थानीय नीति पर मिठाई बांटने वाले 1932 खतियान की मांग करने वालों का संघर्ष क्या जानेंगे?
इसके बाद गुरुवार पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत के बयान पर पलटवार करते हुए टि्वटर पर CM के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा “1932 खतियान का वादा कर सत्ता में आई हेमंत सरकार ने साढ़े 3 साल में भी स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बनाई, इस कारण राज्य के युवा सड़क पर हैं। संघर्ष की बात करने वाले नेता को ना रोजगार की चिंता है, ना राज्य के विकास की, चिंता है तो केवल अपने और अपने परिवार के विकास की।
होटल संचालक की हत्या से आक्रोशित व्यवसायियों ने सड़क किया जाम दुकानें बंद
कुड़ू के होटल संचालक प्रदीप साहू की हत्या से आक्रोशित व्यवसायियों ने गुरुवार रांची डाल्टनगंज सड़क जाम कर दिया और दुकानें बंद कर विरोध जताया। जानकारी के मुताबिक़ एक शादी सामारोह से लौटने के क्रम में घर एवं अपने दुकान के समीप उनके हत्या की संभावना है। आशंका जताई जा रही है कि उनकी किडनैपिंग कर अज्ञात जगह में लेजाकर हत्या कर दी गई उसके बाद लाश को रांची रोड स्थित ढुलूआ खुंटा के समीप पुल के नीचे फेंक दिया गया। पुलिस इस घटना को लेकर जांच में जुट गई है।
बालूमाथ में अज्ञात अपराधियों ने चालक समेत जला दिया हाइवा
बालूमाथ के फुलबसिया रेलवे साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने चालक समेत एक हाइवा में आग लगा दी। इस हादसे में हाइवा चालक वाहन में ही ज़िंदा जल गया। मृतक चालक की पहचान चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र निवासी रूपलाल महतो के रूप में हुई है। घटना बुधवार देर रात की है, लेकिन चालक की मौत की सूचना गुरुवार को मिली।
साल 2018 में रिम्स में हुई मौत मामले में कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
साल 2018 में रिम्स अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के कार्य बहिष्कार के दौरान मरीजों की मौत से जुड़े मामले में गुरुवार झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने पूछा कि हड़ताल के दौरान जिन इलाजरत लोगों की मृत्यु हुई उनके परिजनों को मुआवज़ा दिया गया है या नहीं? मुआवजा के लिए लिए क्या योजना है ?अदालत ने इस सभी बिंदुओ पर रिम्स और सरकार को 3 सप्ताह में विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।