1 मार्च को प्रदेश भर के चिकित्सक हड़ताल पर…ये हैं अबतक की 10 बड़ी खबरें

20230228_103642

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग खत्म, 02 मार्च को आयेगा रिजल्ट
सोमवार हुये वोटिंग में  शाम तक 67.96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2019 के चुनाव के मुकाबले 3 प्रतिशत कम वोटिंग हुई। शाम 5 बजे मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को पोलिंग एजेंट के सामने ही सील कर दिया गया। अब 02 मार्च को प्रत्याशियों के किस्मत का EVM खुलेगा।

वीरेंद्र राम को महंगी कार देने वाले बिल्डरों को ED का समन, आज होगी पूछताछ

125 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले ग्रामीण विकास विभाग के Chief Engineer वीरेंद्र राम से चौथे दिन भी ईडी ने पूछताछ की। जिसके बाद ईडी ने 02 अन्य बिल्डरों को भी समन कर 28 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
जिन्होंने वीरेंद्र राम को गिफ्ट में महंगी गाड़ियां दी थी।

Advt- Best & Affordable Hospital in Lalpur Ranchi

इन बिल्डरों में मेसर्स परमानंद सिंह बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स राजेश कुमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। अब ईडी इन दोनों बिल्डरों को वीरेंद्र राम के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी ताकि कमीशन का एक हिस्सा स्पष्ट हो सके।

Jharkhand Reporter को सूत्रों ने बताया कि उनसे ईडी के अधिकारी यह भी पूछेंगे कि आखिर वीरेंद्र राम ने उन्हें ऐसी कौन-कौन सी सुविधा उपलब्ध कराई, जिसके बदले में उन्होंने लाखों की कार भेंट कर दी।

ईडी की टीम को देखते ही वीरेंद्र राम के साथी इंजीनियर ने फेंका मोबाइल, कागजात भी फाड़े

Engineer Virendra Ram ED: वीरेंद्र राम से रिमांड पर पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगीं हैं। पूछताछ में ईडी को उसके एक खास सहयोगी राम पुकार राम के बारे में जानकारी मिली, जो ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यपालक अभियंता है।

ईडी ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे उसके आवास पर दस्तक दी। फ्लैट नंबर 401 में ईडी ने जैसे ही छापेमारी की तो ईडी अधिकारियों को देखते ही राम पुकार राम ने सबसे पहले अपना मोबाइल फेंक दिया और संदिग्ध दस्तावेज को फाड़ डाला। ईडी ने राम पुकार राम को तत्काल हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

1 मार्च को प्रदेश भर के चिकित्सक हड़ताल पर

हाल ही में हुई घटना को लेकर रविवार को आईएमए भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झासा और सरकारी डॉक्टरों की आपात बैठक हुई, जहां डॉक्टरों का गुस्सा फूट पड़ा। आईएमए व झासा की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि गढ़वा में चिकित्सकों पर हमले के विरोध में 1 मार्च को प्रदेश भर के चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। आपात सेवाओं को छोड़कर पूरे प्रदेश में आंदोलन की तैयारी है।

अब हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ महारैली करेगी भाजपा

पिछले दिनों भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की हुई बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ राजस्तरीय विशाल प्रदर्शन की घोषणा की गई। प्रदेश भाजपा ने निर्णय लिया है कि आगामी 11 अप्रैल को रांची में हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ महारैली का आयोजन करेगी।

JPSC में संविदा पर काम कर रहे लोगों को झारखंड हाईकोर्ट ने सेवा नियमित करने का दिया आदेश, एकल पीठ के आदेश को ठहराया गलत

झारखंड हाईकोर्ट ने JPSC में संविदा पर नियुक्त कर्मी की सेवा 45 दिनों के भीतर नियमित करने का निर्देश दिया है। साथ ही वर्ष 2014 से इनकी सेवा को नियमित मानते हुए इन्हें सारी सुविधा देने का भी निर्देश कोर्ट ने दिया। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सुखविलास उरांव की अपील याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।

सड़क पर बने ब्रेकर ने ली महिला की जान, गुस्‍साई भीड़ ने शव के साथ किया चक्‍का

गिरिडीह के कोडरमा-कोवाड़ा मुख्यमार्ग पर सड़क पर बने ब्रेकर की वजह से सोमवार एक महिला की जान चली गई। बाइक पर पीछे बैठी नुमती देवी ठोकर लगने से नीचे गिर गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

About Author