Hazaribag में गूंजा पाकिस्तान जिंदाबाद, 12वीं पास को 2.20 लाख, 40 हजार सहिया को टैब देगी सरकार समेत Top 10 News
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने के साथ उज़्ज़वला लाभार्थियों के लिए की घोषणा
केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए कहा,” हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।
वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अब 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सीमेंट की उपलब्धता सुधार के लिए और सीमेंट की लागत को कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है।
हजारीबाग में गूंजा पाकिस्तान जिंदाबाद… पंचायत चुनाव जीतने पर समर्थकों ने की नारेबाजी
हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह गांव में पंचायत समिति चुनाव जीतने के बाद एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। आरोपित प्रत्याशी पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहा था। उसने जीत दर्ज की। इसके बाद जश्न मनाते हुए उसके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि पंचायत समिति सदस्य और उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद तथा अन्य देशविरोधी नारे लगाए। विदित हो कि ऐसे नारे पहले भी लग चुके हैं। इससे पहले झारखंड के गिरिडीह में भी पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान प्रत्याशी शाकिर हुसैन के समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
जामताड़ा में भी वायरल हो रहा एक वीडियो
उधर, झारखंड के जामताड़ा में भी एक मामला कई दिनों से सुर्खियों में है। वहां एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए दुबई के किसी मौलाना ने जनता से वोटिंग करने की अपील की है। वायरल वीडियो में मौलाना यह भी कहते सुना जा रहा कि वीडियो सुनने के बाद तुरंत डिलीट कर दें। वीडियो को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। लोगों का कहना है कि यह भारतीय गांव का चुनाव है। इसमें बाहरी तत्वों का हस्तक्षेप शर्मनाक और गलत है।
40 हजार सहिया को स्मार्ट फोन व टैब देगी सरकार… शुरू होगी झारखंड स्वास्थ्य प्रहरी परियोजना
झारखंड में गांवों की सेहत सुधारने के लिए सरकार सहिया एप विकसित करने जा रही है। 40 हजार सहिया को स्मार्ट फोन या टैब देने की योजना है। पांच सालों के लिए झारखंड स्वास्थ्य प्रहरी परियोजना शुरू करने की तैयारी चल रही है।
- सहिया एप से मिलेंगी ये सुविधाएं भी
- ग्रामीण क्षेत्रों में होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को एंबुलेंस उपलब्ध कराया जा सकेगा।
- मरीजों को गोल्डन आवर में चिकित्सीय परामर्श की सुविधा सहिया के माध्यम से मिल सकेगी।
- सहिया को डे प्लान दिया जाएगा तथा उनके क्रियाकलापों की आनलाइन निगरानी की जा सकेगी।
- केंद्रीय व राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आडिया-वीडियो सामग्री भेजी जाएगी।
6 माह प्रशिक्षण से मिल रहा 2.20 लाख का पैकेज… सरकार का प्लेसमेंट लिंक्ड स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम
झारखंड में इस साल प्लेसमेंट लिंक्ड स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम में 1200 छात्र-छात्राओं का चयन होगा। इसके लिए सरकार के स्तर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 12वीं पास छात्रों के लिए यह झारखंड में वरदान साबित होगा।
इस कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन के लिए 12वीं विज्ञान में गणित या वाणिज्य में बिजनेस मैथ्स में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
HCL द्वारा चयनित होने के बाद छह माह तक वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण देने के बाद छह माह का इंटर्नशिप कराया जाता है। इंटर्नशिप के दौरान ही विद्यार्थियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये एचसीएल द्वारा दिए जाते हैं। इंटर्नशिप पूरा होने के बाद HCL द्वारा विद्यार्थियों को प्लेसमेंट कराया जाता है। इतना ही नहीं, नियोजन के साथ एचसीएल के सहयोग से विद्यार्थी बिट्स पिलानी एवं अन्य विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु छात्र-छात्राएं श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के पोर्टल रोजगार डाट झारखंड डाट जीओवी डाट इन पर निबंधन करा सकते हैं। विभाग ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 08069000510 भी जारी किया है।
पत्नी के जिस्म पर 22 जगह चाकू गोदा… हत्यारे इंजीनियर पति को उम्रकैद… सवा 5 लाख रुपये जुर्माना भी
रामगढ़ जिले के इंजीनियर आलोक बेहरा को अदालत की ओर से उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने उसे पत्नी की हत्या करने का दोषी पाया है। अदालत ने उस पर सवा पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। न्यायालय ने भी इसे नृशंस हत्या मानते हुए सजा सुनाई.