गोमिया-सिल्ली में मतदान आज…VVPAT का होगा इस्तेमाल
झारखंड में गोमिया और सिल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए आज 28 मई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
उपचुनाव के लिए रांची स्थित खेलगांव परिसर में बनाये गये वाहनों के पड़ाव स्थल से जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त के दिशा-निर्देश में मतदान कर्मियों को ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्रियों के साथ रवाना किया गया।
इस उपचुनाव में EVM में VVPAT का इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया चुका है। जिन दोनों क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है, ये नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है, इसलिए सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है।
सिल्ली के 205 भवनों में मतदान केंद्र बनाये गये है, सभी भवनों में 1-1 Micro Obserber की तैनाती की गयी है।
दूसरी तरफ गोमिया विधानसभा उपचुनाव के लिए भी पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्रियों के साथ रवाना कर दिया गया। इस मौके पर बोकारो के उपायुक्त समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
रविवार को भी प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और बूथ मैनेजमेंट को अंतिम रुप देने का काम किया। बता दें कि मतगणना 31 मई को होगी।