फिर से दुल्हा बनने जा रहे हैं हिमेश रेशमिया, ये है नई दुल्हन…
पिछले एक साल से सोनिया के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हिमेश रेशमिया अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से 11 मई की रात शादी करने वाले हैं।
पिछले एक साल से सोनिया के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हिमेश रेशमिया अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से 11 मई की रात शादी करने वाले हैं। आपको बता दें कि सोनिया को हमसफर बनाने से पहले हिमेश ने अपनी 22 साल पुरानी शादी तोड़कर पहली पत्नी कोमल से डिवोर्स ले लिया था।
#HimeshReshammiya will finally get married to his live-in girlfriend #SoniaKapoor in a private and simple ceremony today, 11th May at his residence. Congratulations and happy married life to them.@TeamHimesh pic.twitter.com/8u1f0f1tN6
— Bollywood Bee (@bollywood_bee) May 11, 2018
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि हिमेश रेशमिया की पहली पत्नी कोमल ने अपनी शादी टूटने के लिए कभी भी सोनिया कपूर को जिम्मेदार नहीं ठहराया। गौरतलब है कि हिमेश रेशमिया ने जून 2017 में कोमल से तलाक ले लिया था। लोगों ने तलाक के पीछे सोनिया को वजह बताया था।
उनका कहना था कि शादी सोनिया की वजह से नहीं टूटी। उनके मुताबिक, ‘इस मामले में किसी को घसीटा नहीं जाना चाहिए।
“शादी कम्पैटबिलिटी की कमी की वजह से नहीं चल पाई। सोनिया इन सबकी जिम्मेदार नहीं है और मेरा बेटा व परिवार सोनिया को परिवार के सदस्य के रूप में प्यार करते हैं”: कोमल, रेशमिया की पहली पत्नी।