सोनू सूद ने IT की छापेमारी के बाद आज ये कहा है…
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने खिलाफ Income Tax कार्रवाई के बाद ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने दार्शनिक अंदाज मेंं अपनी भावनाओं को इजहार किया है.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है.’ अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने ‘हार्ट’ की इमोजी भी शेयर की है और अंग्रेजी में लिखा है, आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं होती, समय इसके बारे में बताएगा.’
साथ में उन्होंने लिखा है, ‘मैंने अपनी पूरी क्षमता और दिल से देश के लोगों की सेवा करने की शपथ ली है. मेरे फाउंडेशन का हर रुपया किसी की कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंद तक पहुंचने का इंतजार कर रहा है.’ गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने सोनू सूद (Sonu Sood)के मुंबई स्थित घर और ऑफिस पहुंची थी और वहां तलाशी ली थी. आईटी विभाग सोनू के 6 परिसरों पर यह कार्रवाई की थी.